कोटद्वार। कोटद्वार के सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में वर्ष के पहले दिन सोमवार को करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने सिद्धबाबा के दर्शन किए। इस मौके पर लोगों ने भगवान बजरंग बली और सिद्धबाबा से अपने परिवार और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। सुबह से शाम चार बजे तक मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। भीड़ अधिक होने के कारण कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर ट्रैफिक रेंगकर चला। पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
सिद्धबली मंदिर में सोमवार को साल के पहले दिन दर्शन और पूजन के लिए उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। सुबह सात बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। दोपहर 12 से 3 बजे तक सिद्धबाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। मंदिर से लेकर खोह नदी के पुल तक श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही।