Read in App


• Sat, 17 Feb 2024 2:50 pm IST


पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं के जत्थे पहुंचने का सिलसिला शुरु, मां के जयकारों से गूंज रहा मंदिर


टनकपुर(चंपावत)। होली के तत्काल बाद आरंभ होने वाले मेले के नजदीक आते ही उत्तर भारत के प्रमुख मां पूर्णागिरि धाम में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं के जत्थों के आने का क्रम शुरू हो गया है। इससे माहौल भक्तिमय होने लगा है। शुक्रवार को यूपी के पीलीभीत जिले के माधोटांडा से रास्ते भर मां के डोले, निशान के साथ मां के जयकारों के साथ एक जत्था हाइवे से गुजरा तो रास्ते भर माहौल भक्तिमय बना रहा।हाइवे पर अधिक यातायात को देखते हुए श्रद्धालु एक लाइन से आगे-आगे बढ़ते नजर आए। युवा श्रद्धालु आगे-आगे झाड़ू से सफाई करते निकले। इस बार मेले में अधिक तादाद में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही मां के दरबार में भी श्रद्धालुओं का आने का क्रम तेज है। होली के तत्काल बाद से मेला आरंभ होगा। जिसमें प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु मां के दर्शन को उमड़ते हैं।