Read in App


• Wed, 31 Mar 2021 1:09 pm IST


नर्सिंग कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय के समीप पहुंची आग


चमोली-कोठियालसैंण के जंगलों में मंगलवार को चीड़ की सूखी पत्तियों पर आग भड़क गई। आग देखते ही देखते आग नर्सिंग कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय भवन के समीप पहुंच गई। दोपहर लगभग पौने एक बजे नर्सिंग कॉलेज प्रशासन ने अग्निशमन दल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कॉलेज भवन आग की चपेट में आने से बच गया।