Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 1:15 pm IST


ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी नहीं होने दिया रेलवे परियोजना का काम


पौड़ी-अधिग्रहीत भूमि का प्रतिकर भुगतान और रोजगार की मांग के लिए ग्राम पंचायत जनासू और कांडी के ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी रेलवे परियोजना का निर्माण कार्य नहीं होने दिया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व विधायक के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने और मांगों पर अड़े रहे। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी रेलवे पुल और सुरंग निर्माण कार्य नहीं होने दिया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम श्रीनगर रविंद्र बिष्ट व क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन वे नहीं माने। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व विधायक से कहा कि अन्य जिलों में भूमि प्रतिकर का भुगतान हो चुका है, लेकिन जनासू क्षेत्र में रेलवे जमीन की बहुत कम कीमत दे रहा है। इसलिए प्राधिकरण के अनुसार ही उन्हें प्रतिकर का भुगतान किया जाना चाहिए।