पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती में शामिल युवाओं को टनकपुर की ओर ले जा रहे नशेड़ी चालक का पुलिस ने चालान कर दिया। पुलिस ने बस को सीज कर युवाओं को दूसरे वाहनों से टनकपुर की ओर रवाना किया। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
बाराकोट पुलिस चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस ने घाट क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि 112 हेल्प लाइन की सूचना पर जनपद पिथौरागढ़ में सेना भर्ती में शामिल युवाओं को लेकर टनकपुर आ रही निजी बस की जांच की तो चालक इंद्र राम निवासी चौखुटिया जिला अल्मोड़ा नशे की हालत में मिला। साथ ही चालक के पास डीएल तक नहीं था।
एसपी अजय गणपति ने बताया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस, नशे में वाहन चलाने पर पुलिस ने आरोपी चालक का धारा 3/181,185,202,207 एमवी एक्ट में चालान कर गिरफ्तार कर लिया और उक्त वाहन को सीज कर दिया। युवाओं को अन्य वाहनों के जरिए टनकपुर भेजा गया।