रुद्रप्रयाग: यात्राकाल के आखिरी सप्ताह केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को एटीएम की सुविधा मुहैया हो जाएगी। केदारनाथ में एचडीएफसी बैंक का एटीएम स्थापित कर दिया गया है, जो दो दिन में काम करना शुरू कर देगा। गढ़वाल मंडल विकास निगम के समीप ही एटीएम को लगाया गया है, जिसका फिटिंग कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। 30 अक्तूबर से एटीएम से धन निकासी शुरू हो जाएगी। एटीएम में केदारनाथ में प्रतिदिन पहुंच रहे यात्रियों की संख्या के हिसाब से एटीएम में धनराशि रखी जाएगी।