करीब डेढ़ साल बाद सीमांत जिला पिथौरागढ़ शुक्रवार से फिर हवाई नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देहरादून से वाया हल्द्वानी, पंतनगर होते हुए पिथौरागढ़ तक के लिए हेली सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। गुरुवार से हेली सेवा के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत आज से देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेलीसेवा शुरू होने जा रही है। पहले इस रूट पर छोटा विमान संचालित होता था, लेकिन उक्त सेवा बहुत सफल नहीं हो पाई ।