Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jan 2022 1:54 pm IST


कोविड के कारण नहीं होगी नुक्कड़ बैठकें


जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने राजनीतिक दलों से कोविड-19 का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव के दिनों में कोई भी राजनीतिक दल नुक्कड़ सभा आयोजित नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में कोविड गाइड लाइन का पालन होना चाहिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग तथा आपदा प्रबंधन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जो भी गाइड लाइन जारी की जायेगी, उनमें जो सबसे सख्त गाइड लाइन होगी उसी का पालन कराया जाएगा। सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक कोई भी रैली, जनसभा, पदयात्रा, विजय जुलूस, बाइक या साइकिल रैली आदि पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। इसके पश्चात आयोग की जो भी गाइड लाइन आयेगी, उसी अनुसार कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दल जहां पर भी रैली आदि करेंगें वहां सोशल डिस्टिेंसिंग के अनुसार बैठने की व्यवस्था भी करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक को मास्क लगाना, थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था स्वयं अपने खर्चे पर करनी होगी। किसी भी व्यक्ति को हॉल आदि में प्रवेश के लिये वैक्सीन की डबल डोज लगी होनी चाहिये। या फिर 72 घण्टे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। प्रत्येक कार्यक्रम की वीडियोग्राफी होगी। डोर-टू-डोर कैंपेन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि उसमें पांच लोगों से अधिक नहीं होने चाहिये।