रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत को लेकर इन दिनों हर रोज खबरें आती ही रही है। इस बीच एक वीडियों काफी तेज से वायरल हो रहा है, जिसमें पुतिन हिलते हुए नजर आ रहे हैं यहीं नहीं उन्हें खड़े होने में भी परेशानी हो रही है।
दरअसल, एक रिपोर्ट में सामने आया है कि राष्ट्रपति पुतिन क्रेमलिन में एक पुरस्कार समारोह में मौजूद थे। इस दौरान वह हिल रहे थे। इतना ही नहीं उन्हें खड़े होने में भी दिक्कत हो रही।
बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वे अपने अस्थिर सेहत की वजह से लंबे समय तक सार्वजनिक रूप से उपस्थित होने और बोलने से बचें।