बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि काम से भी किंग हैं। वे 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं और दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों शाहरुख की एक फैन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जो 60 साल की हैं कैंसर की आखिरी स्टेज पर हैं। दरअसल, इस फैन में कहा था कि वे शाहरुख खान से मिलने की अपनी आखिरी ख्वाहिश पूरी करना चाहती हैं।
अब इस फैन की ख्वाहिश शाहरुख तक पहुंच गई और किंग खान ने ना सिर्फ उनसे बात की है बल्कि उनकी मदद के लिए भी हाथ बढ़ा दिया है। एक्टर के एक फैन पेज पर इस बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया गया है कि 'शाहरुख खान ने अपनी कैंसर पीड़िता फैन शिवानी चक्रवर्ती के साथ 40 मिनट तक बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वो उनकी आर्थिक मदद करेंगे, साथ ही उनकी बेटी की शादी भी अटेंड करने आएंगे। एक्टर ने कहा कि वो अपनी फैन से मिलने आएंगे और कोलकाता में उनके घर पर मछली भी खाएंगे'। शाहरुख खान का ये जेस्चर फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।