क्या आजकल आप इतनी ज्यादा व्यस्त हैं कि अपने पैरों का ध्यान नही दे पा रही है, तो चलिए हम बताते हैं कुछ घरेलू नुक्से जिन्हें अपनाकर आप अपने पैरों को सुंदर और कोमल बना सकती है।
कैसे करें पेडीक्योर ?
स्टेप- 1 - सबसे पहले पैरों के नाखूनों को साफ करें और फिर उनको नेल फाइलर से शेप दें।
स्टेप- 2 - अब टब में गुनगुना पानी डालकर उसमें नींबू की स्लाइस और गुलाब या गेंदे के फूलों की कलियां डालें। फिर उसमें अपने पैरों को 10-15 मिनट के रखें। जब पैरों की त्वचा नर्म हो जाए तो नाखूनों को ब्रश से साफ करें। एड़ियों को साफ करने के लिए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें और सारी डेड स्किन निकाल लें।
स्टेप- 3 - इसमें नींबू की स्लाइस को अपने पैरों पर हल्के हाथों से लगाएं। फिर अपने गुनगुने पानी से अपने पैरों को धो लें।
स्टेप- 4 - 2 टीस्पून शहद में थोड़ी सी मॉइश्चराइजिंग क्रीम मिलाकर स्क्रब करें। थोड़ी देर स्क्रब करने के बाद पैरों को फिर से गुनगुने पानी से साफ करें।
स्टेप- 5 - आखिरी स्टेप में पैरों को अच्छे से धोने के बाद तौलिए से पोंछ लें। पैरों को अच्छे से सूखाने के बाद क्रीम लगाएं।