Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 10:07 am IST


मांजफ में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू


युवा कल्याण विभाग ने व्यवसायिक योजना के तहत ओण पट्टी के मांजफ में तीन माह का निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है। शुक्रवार को केंद्र का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने कहा कि आस-पास गांव की महिलाएं प्रशिक्षण लेने के बाद स्वरोजगार कर अपनी आर्थिक बढ़ा सकती हैं। युवा कल्याण विभाग की क्षेत्रीय अधिकारी ममता भट्ट ने कहा कि केंद्र में तीन माह में 20 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिल जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर, पुरुषोत्तम पंवार, विक्रम थलवाल, आनंद सिंह महर और मदन सिंह सजवाण आदि मौजूद थे।