Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Nov 2022 8:00 am IST

राजनीति

गुजरात विधानसभा : आज फिर चुनावी अभियान पर निकलेंगे पीएम मोदी, तीन चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित...


गुजरात विधानसभा चुनाव में एंट्री के साथ ही पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी है। पीएम ने सबसे पहली रैली वलसाड में की। 

वहीं रविवार को चार अलग-अलग स्थानों पर पीएम ने रैलियों को संबोधित किया। उससे पहले पीएम ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं आज सोमवार 21 नवंबर को फिर वे चुनाव अभियान पर निकलेंगे,  आज पीएम की तीन चुनावी सभाएं होंगी।
 
सबसे पहले पीएम दोपहर 12 बजे सुरेंद्र नगर, दोपहर दो बजे जंबूसर और शाम चार बजे नवसारी में चुनावी सभा करेंगे। बता दें कि, पीएम मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात में 34 जनसभाएं की थीं, इस बार वे कम से कम 25 चुनावी सभाएं करेंगे।