अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
नैनीताल के समीपवर्ती ज्योलीकोट आम पड़ाव क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। आज सुबह करीब छह बजे ज्योलीकोट पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी। जांच के दौरान युवक मृत अवस्था में मिला। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद शव की पहचान ज्योलीकोट गांजा निवासी दिवेश सिंह बोरा के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।