कांडा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को इंटर कालेज कमेड़ीदेवी में साइबर क्राइम, नशा उन्मूलन, बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी दी गई। लोकतंत्र में दिए गए अधिकारों से भी रूबरू कराया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की गई। बोर्ड परीक्षार्थियों से परीक्षा परिणाम को चिंता नहीं करने की अपील की गई। नकारात्मक प्रभाव न आएं, इसके लिए उन्हें सकारात्मक सोच के साथ अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ने को कहा गया। इस मौके पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई।