DevBhoomi Insider Desk • Wed, 8 Dec 2021 1:16 pm IST
एसबीएस के डीडीयू कौशल केंद्र में करोड़ों का गाेलमाल, आडिट रिपोर्ट से मचा हड़कंप
दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में वित्तीय अनियमितता की बू आ रही है। दो साल के प्रोजेक्ट की स्वीकृति के बाद सेल्फ फाइनेंस पर संचालन के लिए आदेश के बाद अब भी केंद्र संचालित है। अब इस प्रोजेक्ट के लिए बजट नदारद है। इसके संचालन के लिए एवं अन्य मदों में बजट मिलने के बाद भी बच्चों की फीस से जुटी रकम वेतन उपभोग में प्रयोग कर लिया गया है। ऐसे में केंद्र के संचालन के लिए सिर्फ 19 लाख खाते में शेष हैं। सवाल उठता है कि बजट मिलने के बाद भी किन किन मदों का पैसा वेतन में प्रयोग कर लिया गया है।