हरिद्वार में स्लॉटर हाउस पाबन्दी मामले में 27 को अगली सुनवाई
हरिद्वार में स्लॉटर हाउस पर पाबन्दी मामले में अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी। सरकार के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने याचिका में संशोधन के लिए एक हफ्ते का समय माँगा है। वहीँ, सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय माँगा गया है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र में मीट व शराब की बिक्री प्रतिबंधित करने की अधिसूचना जारी की थी।