हरिद्वार। बिना अनुमति लिए ही कोरोना के मरीजों का इलाज करने और इलाज के नाम पर ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सरकारी अमले के साथ बीती रात ज्वालापुर स्थित जिस नूतन ओजस अस्पताल में छापा मारा था वहां मिली भारी अनियमितताओं को देखते हुए प्रशासन ने ज्वालापुर कोतवाली में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । इस अस्पताल को बीती शाम ही सील किया गया था।
दरअसल डीएम को पिछले लम्बे समय से सरा य रोड पर स्थित नूतन ओजस अस्पताल के विषय में इस तरह की शिकायतें मिल रही थी। ज़िलाधिकारी ने 2 दिन पहले देर रात अस्पताल में छापा मारा।
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि अस्पताल को कोरोना मरीज़ों के इलाज़ के लिए स्वीकृति नहीं दी गयी है, सा थ ही यहाँ इलाज़ के लिए आई. सी. एम. आर व एम्स की गाइडलाइनस का भी पालन नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोविड- नॉन कोविड मरीज़ों के अलग अलग इलाज़ का भी कोई इंतज़ाम नहीं है।
डीएम ने कहा की ओजस हॉस्पिटल में छापे की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है व प्रशासन की टीम यहाँ की व्यवस्थाओं व मनमाने दाम वसूलने के आरोपों की जाँच कर रही है । इसके बाद अस्पताल के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।
शनिवार की देर शाम इस मामले में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।