बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान जितना अपने काम के लिए फेमस हैं, उससे कहीं ज्यादा उनके बेटे आर्यन पार्टी करने के लिए महशूर हैं। आर्यन खान अक्सर ही किसी ना किसी पार्टी में शिरकत करते हुए स्पॉट हो जाते हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई में एक पार्टी में देखा गया, जिसकी कुछ तस्वीरें टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड की हैं। इन तस्वीरों में भी किंग खान के लाडले हमेशा की तरह बहुत गंभीर नजर आ रहे हैं, जिसके बाद से यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं।
आपको बता दें कि आर्यन खान बी टाउन के स्टारकिड्स में से हैं, जो जाने अनजाने सुर्खियों में आ ही जाते हैं। अब उनकी लेटेस्ट तस्वीर पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये हंसता कब है'। एक अन्य ने लिखा, 'यार आर्यन मुझे हमेशा ऐसा क्यों लगता है जैसे इसको कोई इंट्रेस्ट ही नहीं है किसी चीज में'। एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'कोई इसे मुस्कुराना सिखाओ'।