Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Feb 2022 10:51 am IST


फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि की आशंका, येलो अलर्ट जारी


उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून व टिहरी जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज व ओलावृष्टि होने के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है. जिससे देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 22°C तथा 12°C के लगभग रहेगा।