यह कैसी आपदा से लड़ने की तैयारी? उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश से बड़ी संख्या में सड़कें बंद हो रही हैं। इनमें से प्रमुख सड़कें तो खुल रही हैं लेकिन दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। राज्य में चार सड़कें ऐसी हैं जो पिछले 20 दिन से नहीं खुल पाई हैं। उत्तराखंड की 25 सड़कें हफ्ते भर बाद भी नहीं खुली है।
धनोल्टी: देहरादून से लगे धनोल्टी विधानसभा के पांच गांवों को जोड़ने वाली दुबड़ा - रंगडगांव सड़क बीस दिनों से बंद है जिस वजह से एक हजार से अधिक की आबादी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण ओम प्रकाश पंवार ने बताया कि 16 किमी लम्बी यह सड़क आठ किसी तक ठीक है और उसके बाद भूस्खलन की वजह से पिछले बीस दिनों से बंद है। इस वजह से रंगडगांव, सेरा, एरल समेत पांच गांवों के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। उनको पैदल ही आवाजाही करनी पड़ रही है।
नैनीताल: भवाली-नैनीताल रोड मलबा आने से बीते दो दिनों से बंद है। वैकल्पिक आवाजाही के रूप में ज्योलिकोट से होते हुए लोग नैनीताल आ रहे हैं। नए रूट से बस का किराया 25 रुपये से बढ़कर 50 रुपये हो गया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता का कहना है कि सड़क को बनने में एक हफ्ते का समय लग सकता है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर कार्य चल रहा है।