उत्तरकाशी-प्रखंड के कुमराड़ा गांव में बुुधवार शाम को मूसलाधार बारिश से बरसाती गदेरे ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे गांव का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। एक महीने पहले भी इसी गांव में भारी बारिश से लोगों के घरों में मलबा घुसने के साथ ही संपर्क मार्ग टूट गए थे।
बुधवार शाम मूसलाधार बारिश से कुमराड़ा गांव में अफरा-तफरी मच गई। पटवारी कुसुम पंवार, दीपेंद्र चौहान ने मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि बरसात के पानी से गांव का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गय है। स्यासू-मणि सड़क जाकरगाड़ के पास मलबा आने से बंद हुआ, जिसको खुलवाने के लिए जेसीबी मंगवाई गई है।