Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 1:06 pm IST


कोरोना मृत्यु दर के मामले में दूसरे नंबर पर उत्तराखंड


उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर ने हजारों लोगों की जान ले ली। लेकिन इस मुश्किल वक्त में भी कुछ अस्पताल ऐसे थे जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाई। इन अस्पतालों ने कोरोना से मौत के सही आंकड़े स्वास्थ्य विभाग को नहीं बताए। अब बैकलॉग मौतों का खुलासा हुआ है जिसमें मृत्युदर के मामले में उत्तराखंड पूरे देश का दूसरा ऐसा राज्य है जहां कोरोना के चलते सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई। कोरोना की पहली लहर में 17 अक्तूबर 2020 को पहली बार 89 बैकलॉग मौतें सामने आई थीं। इसके बाद मई 2021 में 647 और जून में 474 कोविड बैकलॉग मौतों का खुलासा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के आधार पर सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन; एसडीसीद्ध ने जिलावार कोविड बैकलॉग मौतों की रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक कुल बैकलॉग की मौतों में से 70 फीसदी मामले हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंहनगर जिले से हैं। प्रदेशभर के कुल 90 अस्पतालों ने 1210 मरीजों की मौत बैकलॉग में दर्ज कराई।