Read in App


• Tue, 9 Feb 2021 11:52 am IST


पौड़ी पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान


चमोली के रैणी गांव में आई आपदा में बहे मजदूरों की तलाश में पौड़ी पुलिस ने श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। यहां पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवानों की दो टीम श्रीनगर से रुद्रप्रयाग के बीच लापता लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, जब तक सभी लापता लोगों के शव नहीं मिल जाते हैं, तब तक अभियान चलता रहेगा। बीते सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी. रेणुका देवी ने अधिकारियों के साथ श्रीनगर जल विद्युत परियोजना सहित नदी तटों का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना बांध के निरीक्षण के दौरान कंपनी के अधिकारियों से बांध की क्षमता, मॉनिटेरिंग सिस्टम और तैयारियों की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को बाढ़ की सूचना मिलते ही झील से काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया। ताकि बाढ़ के पानी को रोका जा सके। बाढ़ का पानी आने पर जल स्तर एक मीटर बढ़ा। एसएसपी ने बताया कि फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से धारी देवी मंदिर बंद है। पुलिस की टीम श्रीनगर से रुद्रप्रयाग के बीच अलकनंदा नदी में मोटर वोट के सहारे लापता लोगों की तलाश कर रही है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रविंद्र बिष्ट, सीओ श्रीनगर एसडी नौटियाल और एसएसआई रविंद्र रमोला आदि भी मौजूद थे।