कोर इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टार्टअप एवं उद्यमिता विषय पर उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एवं रिसर्च सेंटर द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में राज्य के विभिन्न संस्थानों से आये विशेषज्ञों ने विचार रखे। आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर रजत अग्रवाल ने स्टार्टअप एवं उद्यमिता का महत्व बताते हुए कहा कि देश में विद्यार्थियों को चाहिए की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी लेने वालों के बदले देने वाले बनें।