कृति सैनॉन आज यानी 27 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
अपनी आने वाली फिल्म शहजादा की शूटिंग में व्यस्त एक्ट्रेस को उनके को-एक्टर
कार्तिक आर्यन ने जन्मदिन की बधाई दी।
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम स्पेस पर अपनी और कृति की एक तस्वीर शेयर
की, जिसमें
उन्होंने एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेट किया। फ्रेम में दोनों एक सोफे पर बैठे दिखाई
दे रहे हैं और कार्तिक अपनी को-एक्टर को केक का एक टुकड़ा खिला रहे हैं। तस्वीर के
साथ एक्टर ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। "डाइट नहीं तोड़ी लड़की ने, सिर्फ पोज किया
मेरे लिए! जन्मदिन मुबारक हो परम सुंदरी, फ्रॉम योर शहजादा”।
इस पोस्ट पर कामेंट करते हुए कृति ने लिखा, "आपको धन्यवाद! पोज देने के बाद सारा केक खाने के लिए!”
बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सैनॉन को शहजादा में एक साथ देखा
जाएगा, जिसकी
शूटिंग फिलहाल चल रही है। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं। इसमें परेश
रावल, रोहित
बोस रॉय, मनीषा
कोइराला, सचिन
खेड़कर और अंकुर राठी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अल्लू अर्जुन की अला
वैकुंठपुरमुलु की आधिकारिक हिंदी रीमेक है और 4 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों
में रिलीज होगी।