पौड़ी ( श्रीनगर ) : भारत सरकार और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की पहल पर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड की ओर से संचालित ईट राइट इंडिया अभियान के तहत पौड़ी जनपद से दो चिकित्सालयों को चयनित किया गया है. विभाग ने जिला चिकित्सालय पौड़ी और मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के टीचिंग बेस चिकित्सालय को चुना है.वर्तमान समय में कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग आसानी से किसी बीमारी की जद में आ रहे हैं. सही मात्रा व सही समय पर सही भोजन न लेने से कुपोषण, मधुमेह, हृदय रोग, तनाव, उच्च रक्तचाप, कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है. ऐसे में खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत को देखते हुए चिकित्सालय में ईट राइट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की जा रही है. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं.जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पौड़ी अजब सिंह रावत के नेतृत्व में बेस हॉस्पिटल की मेस का प्रारंभिक निरीक्षण किया गया. सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की पहल पर इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है. ताकि अस्पताल स्तर की मेस/कैंटीन में भी पौष्टिक आहार ठीक मिल सके. इसके तहत मानकों पर खरा उतरने पर केंद्रीय एसएसएआई द्वारा दो वर्ष के लिए मेस को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जिला चिकित्सालय पौड़ी भी ईट राइट इंडिया के लिए चुना गया है.