झूलाघाट। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विकास खण्ड मुनाकोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व कार्मिकों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया । विकासखण्ड में खण्ड विकास अधिकारी आसीत् आनन्द के नेत्रत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो व ब्लॉक कार्मिकों ने मतदाता पहचान पत्र व् मतदान के लिए जागरूक रहने का सन्देश दिया आसीत आनन्द ने कहा की सभी अठारह वर्ष से अधिक उम्र के युवक युवतियों को अपना पहचान पत्र बनाना जरुरी है खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पंचायत अधिकारीयों सहित आंगनबाड़ी कार्यकार्तियों को प्रत्येक बालिग़ का मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए निर्देश दिए कार्यक्रम में हीरा सामन्त, एडीओ पंचायत रियासत अली खान, गणेश चन्द्र पाण्डेय, गंगा आर्या, मनोज धामी सहित कार्मिक मौजूद रहे।