देश में चल रहे चुनावी माहौल के बीच इन दिनों हिजाब विवाद पर बहस छिड़ी हुई है. कुछ लोग शैक्षणिक संस्थानों में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पर पाबंदी की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं.मुंबई से सटे ठाणे में हिंदू-मुस्लिम एकता को खेल के जरिए दर्शाया जा रहा है. ठाणे के मुंब्रा इलाके की हिंदू- मुस्लिम लड़कियां बीते 5 साल से फुटबॉल खेल रही हैं. एक तरफ जहां मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर फुटबॉल खेल रही हैं, तो दूसरी तरफ हिंदू लड़कियां भी काले दुपट्टे में मुस्लिम लड़कियों के साथ फुटबॉल खेल रही हैं. ठाणे का यह खेल अब सुर्खियां बन गया है.