Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Mar 2022 12:06 pm IST


लोकगीत में बंगाली और नृत्य में कुरुड़ प्रथम


नंदानगर घाट में आयोजित दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बुधवार को महिला मंगल दलों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हुईं। इस दौरान हुए लोकगीत में महिला मंगल दल बंगाली और लोकनृत्य में कुरुड़ प्रथम रहा।मेले के आखिरी दिन आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में महिला मंगल दलों ने एक से बढ़कर एक गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस दौरान हुई लोकगीत प्रतियोगिता में महिला मंगल दल बंगाली प्रथम, पल्टिंग धार और नारंगी महिला मंगल दल की टीम संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही। जबकि सैती और लुंतरा महिला मंगल दलों की टीम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में कुरुड़ महिला मंगल दल प्रथम, उस्तोली द्वितीय, नारंगी और भेटी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। मेले के पहले दिन हुई स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता के लोकगीत में हिमालयन चिल्ड्रन एकेडमी प्रथम, सुमन पब्लिक स्कूल और राजकीय माध्यमिक विद्यालय घाट संयुक्त रूप से द्वितीय जबकि सरस्वती विद्यामंदिर व आदर्श विद्यामंदिर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। लोकनृत्य में सुमन पब्लिक स्कूल प्रथम, हिमालय चिल्ड्रन एकेडमी द्वितीय और एसजीआरआर व सरस्वती शिशु मंदिर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। ब्लॉक प्रमुख भारती देवी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मनोज कठैत, खिलाप सिंह, भगवती प्रसाद, बसंती देवी, मंजू देवी, संध्या देवी, सती देवी, रुचि देवी, सरस्वती देवी, चरण सिंह, देव सिंह, सुरेंद्र सिंह, नंदन सिंह, हिम्मत सिंह, गिरीश लाल, रघुवीर सिंह सुखवीर रौतेला आदि मौजूद रहे।