टेलीविजन की मशहूर अदाकारा हिना खान एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। हिना ने जब से बिग बॉस के घर में एंट्री ली है तब से उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। वे अक्सर ही सोशल पर कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं और फैंस से टच में रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल में धोखा खाने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद से यूजर्स इस बात को जानने के लिए परेशान हैं कि आखिर उनकी फेवरेट एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ है।
हिना खान ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि' धोखा ही एक ऐसा सच है जो कि रह जाता है।' इसके अलावा धोखा को लेकर अभिनेत्री ने एक और स्टोरी लगाई थी। वे अपनी पोस्ट में कहती हैं कि 'अगर आपने किसी पर आंख बंद करके भरोसा किया है और उसने आपको धोखा दिया है आप उसे माफ कर दें।' कई बार साफ और अच्छे दिल वाले लोगों को बुरी चीजें नहीं देख पाते हैं।' आपको बता दें कि हिना खान अपनी पर्नल लाइफ के बारे में ज्यादा नहीं बोलती हैं और कोई भी बात करने से बचती हैं। रविवार को देर रात ऐसी स्टोरी लगाने पर उनके फैंस चिंतित हो गए। यूजर्स कमेंट कर एक्ट्रेस से तरह-तरह के सवाल पूछने लगे। एक फैन हिना से सवाल किया, 'पूछा कि वो बहुत टेंशन में हैं, जानना चाहते हैं कि आखिर उनके साथ क्या हो रहा है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'हम सभी हिना खान के साथ हैं और सब कुछ ठीक हो जाएगा।' हिना खान के इस पोस्ट शेयर करने के बाद से उनके बॉयफ्रेंड रॉकी से ब्रेकअप की अफवाहें फैलने लगी हैं। बताया जा रहा है कि ये कपल 2024 तक शादी करने वाला था।