Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 15 Aug 2021 11:23 am IST


क्रॉस कंट्री विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृृत


स्वतंत्रता दिस्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों के लिए क्रॉस कंट्री दौड़आयोजित की गई थी। पुरुष वर्ग में राहुल और महिला वर्ग में मनीषा कुमारी विजेता रहीं। पुरुष वर्ग में प्रतिभागियों ने पांच किमी और महिला वर्ग में तीन किमी की दूरी तय की। यह दौड़ मानपुर रोड पर हुई। प्रथम आठ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। पुरुष वर्ग में राहुल कुमार, इमरान, शांतनु, महफूज भारती, सौरभ रावत, दीपक कुमार, अरुण कुमार व गुलशन सिंह विजेता रहे। महिला वर्ग में मनीषा कुमारी, गीतिका कुमारी, आरती, मनीषा बिष्ट, रश्मि, खुशबू, अलवीरा और ज्योति विजेता रहीं। साई की प्रबंधक ज्योति साह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृृत किया।