हरिद्वार। जेवरात चमकाने के बहाने महिला के कंगन लेकर फरार हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी किए कंगन बरामद कर लिए हैं। बुधवार को कनखल थाना क्षेत्र की कृष्णानगर निवासी महिला ने जेवरात की सफाई करने के लिए घर आए दो युवकों पर दो कंगन चोरी करने का आरोप लगाते हुए रिपोट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी थाना कनखल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बैरागी कैंप क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराए गए कंगन बरामद कर लिए हैं। घटना में प्रयुक्त बाईक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी कमन कुमार लुंठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने कंगन चोरी की घटना में संलिप्तता कबूल करते हुए अपने नाम रोहित कुमार पुत्र अनिल शाह व राजा कुमार पुत्र रामचंद्र शाह निवासी घर समेली, थाना कुरूसेला, जिला कठियार बिहार बताया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, एसआई देवेंद्र चौहान, सिपाही भरत नेगी, दीपक चौधरी, जयपाल सिंह व बलवंत सिंह शामिल रहे।