Read in App


• Wed, 3 Mar 2021 8:38 am IST


24 सालों में इतनी बदल गईं बॉलीवुड की 'दामिनी'


बॉलीवुड में हीरो की उम्र हीरोइनों की तुलना में हमेशा से ज्यादा रही है। 80-90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखने वाले बहुत से अभिनेता अभी तक फिल्मों में सक्रिय हैं।


वहीं इस दशक की बेहद गिनी चुनी अभिनेत्रियां ही पर्दे पर आज भी नजर आती हैं।


बहुत सी अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो अब बड़े पर्दे ही नहीं बल्कि लाइमलाइट से भी दूर रहती हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड की 'दामिनी' यानी मीनाक्षी शेषाद्रि का नाम भी शामिल है। मीनाक्षी 24 साल से बड़े पर्दे से दूर हैं।