Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jan 2022 12:28 pm IST


भांग के बीज से लोगों की सेहत बनाने के साथ उन्हें रोजगार दे रहे पवित्र जोशी


अल्मोड़ा। पहाड़ों में बहुतायत में होने वाले भांग के लिए लोगों की धारणा है कि इसका इस्तेमाल नशे के लिए होता है लेकिन अल्मोड़ा के पवित्र जोशी ने भांग के बीज से प्रोटीन पाउडर और हेल्थ केयर प्रोडक्ट बना कर इस धारणा को तोड़ा है। आईआईएम के सक्षम स्टार्टअप के तहत पवित्र ने कसारदेवी में कुमाऊं खंड एग्रो इनोवेशन एंड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से स्टार्टअप शुरू किया है। पवित्र के इस स्टार्टअप से करीब 250 लोगों को रोजगार भी मिला है। मूल रूप से सतराली ताकुला निवासी पवित्र ने टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई से सामाजिक उद्यमिता की डिग्री ली है। मूल निवास पहाड़ में होने के कारण पवित्र का पहाड़ से जुड़ाव रहा। पहाड़ों में किसी तरह का उद्योग न होने से बेरोजगारी होने के कारण पवित्र ने पहाड़ में ही कोई व्यवसाय स्थापित करने का मन बनाया और वर्ष 2019 में अल्मोड़ा से बागेश्वर तक फील्ड सर्वे शुरू किया। पवित्र ने जब काफी मात्रा में पहाड़ों में भांग का उत्पादन देखा तो इस पर शोध किया।