Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Apr 2022 6:05 pm IST


नई टेक्नोलॉजी के बारे जानेंगे उद्यमी


सिडकुल में एमटेक इंडिया के फार्मा एवं लैब एक्सपो द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सिडकुल स्थित एकम्स के डायरेक्टर संदीप जैन और उद्योगपतियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि संदीप जैन ने कहा कि एक्सक्लूसिव फार्मा और लैब प्रदर्शनी से उद्योगपतियों को नई टेक्नोलॉजी के बारे में पता चलेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस को शुरू करना चाहता है तो एक्सक्लूसिव फार्मा और लैब प्रदर्शनी में हिस्सा ले सकते हैं। क्योंकि आज हर छात्र पढ़-लिखकर उद्योग जगत में पैर रख रहा है। उनको आगे बढ़ाने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकल और वोकल को आगे बढ़ाया जाएगा।

जीएम डीआईसी पल्लवी गुप्ता ने कहा कि भारत में फार्मा क्षेत्र में उत्तराखंड 11वीं रैंक पर है। उत्तराखंड ने 16 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट किया है। एमटेक इंडिया द्वारा संचालित तीन दिवसीय कार्य आयोजन से फायदा मिलेगा। कोरोना कॉल में फार्मा इंडस्ट्री ने जो सहयोग दिया वह सराहनीय है। सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश फार्मा हब के रूप में कन्वर्ट हो चुका है। एक्सपो से बिजनेस कैसे डेवलप किया जाए, अगले तीन दिन में विचार विमर्श किया जाएगा। फार्मा एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि फार्मा इंडस्ट्री को चलाने के लिए क्लस्टर की जरूरत होती है। उन्होंने दावा किया कि हरिद्वार में गुणवत्ता के साथ दवाइयां बनाई जा रही है। जिसका भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम है। विदेश और बाहरी राज्यों से आई नई टेक्नोलॉजी से भी सीखने को मिलेगा।