हरिद्वार-साप्ताहिक कर्फ्यू के दौरान रविवार को कहीं लोग इसका पूरी तरह पालन करते नजर आए तो कहीं पर पुलिस को सड़क पर घूम रहे लोगों के चालान भी काटने पड़े। हालांकि, ज्यादातर स्थानों पर लोग जागरूक नजर आए और कर्फ्यू का पालन किया। वहीं, सुबह के समय कुछ स्थानों पर लोग बाइक और गाड़ियों से आ-जा रहे थे। पुलिस की चेकिंग के दौरान पता चला कि वे लोग आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं। इनका कार्ड आदि देखने के बाद पुलिस ने जाने दिया।