स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में सात से 10 दिसंबर तक राज्य स्तरीय पुरुष वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी। खेल विभाग और जिला फुटबाल संघ चमोली संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे हैं। प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, यूनाइटेड फुटबाल क्लब पौड़ी, डीएफए टिहरी, डीएफए चमोली, यंग स्टार देहरादून और श्री हरि सिंह फुटबाल क्लब गौचर सहित 12 टीमें प्रतिभाग करेंगी। खेल विभाग के अनुसार प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर होगी। खेल विभाग की ओर से टीमों को आने जाने का किराया, भोजन, आवास भत्ता और विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता सात दिसंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगी।