Read in App


• Sun, 13 Jun 2021 10:24 am IST


पांचवीं मंजिल में पहुंचकर बोला-मैं कूद जाऊंगा, पुलिस ने 45 मिनट की मशक्कत के बाद बचाया


हल्द्वानी। शनिवार सुबह एक युवक मुखानी चौराहा स्थित ब्लड बैंक बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। इससे वहां मौजूद लोग सकते में आए और पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने करीब 45 मिनट तक उसे मनाया और सुरक्षित नीचे उतार दिया। पुलिस ने काउंसलिंग कराने के बाद उसे परिजनो के हवाले कर दिया।
बिठौरिया नंबर एक निवासी 21 वर्षीय युवक सीआरपीएफ के रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट का बेटा है। मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह दस बजे ब्लड बैंक की बिल्डिंग के मालिक ने उन्हें फोन कर बताया कि एक युवक पांचवीं मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे रहा है। वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुुलिस ने हाथ जोड़कर उससे अनुरोध किया कि वह नीचे उतर जाए। उसकी हर मांग पूरी की जाएगी लेकिन युवक ने कहा कि हट जाओ। अब मैं जीना नहीं चाहता हूं।