Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 4:10 pm IST

राजनीति

कर्नाटक के बेंगलुरु के देवागेरे में पीएम मोदी किया रोड शो, येदियुरप्पा भी उद्घाटन समारोह में रहे उपस्थित...


कर्नाटक दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के देवागेरे में रोड शो किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने चिकबल्लापुर में मधुसूदन साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन किया।

इस दौरान सीएम बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए पीएम ने कहा कि, देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि, कर्नाटक में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 70 और देश में 650 हो गई है। भारत ने खुद को विकसित बनाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि देश सबकी भागीदारी से बढ़ रहा है। इस साल चुनावी राज्य कर्नाटक में यह प्रधानमंत्री का सातवां दौरा है।

पीएम मोदी दावणगेरे के जिला मुख्यालय में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के तहत एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दावणगेरे के भाजपा सांसद जीएम सिद्धेश्वर के अनुसार, रैली में कुल 10 लाख लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इसको लेकर जीएमआईटी कॉलेज के बगल में 400 एकड़ भूमि में पंडाल लगाया गया है।