दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM धामी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर राज्य में आपदा प्रबंधन और पुलिस आधुनिकीकरण की सुदृढ़ता पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड के कई मुद्दों पर गंभीर मंथन भी हुआ. दरअसल, सूत्रों का कहना है कि धामी मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने की संभावना है. बीजेपी आलाकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों की गोपनीय रिपोर्ट मांगी है और इसी सिलसिले में सीएम धामी दिल्ली के दौरे पर हैं.