कानपुर (उत्तर प्रदेश) : भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर के प्रतिष्ठित ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है. लेकिन, यूपी में 'यागी' तूफान के समाप्त होने के बाद भी इसका असर अभी देखने को मिल रहा है. जिसके कारण दूसरे टेस्ट मैच में मौसम संबंधी चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं.पहले टेस्ट में 280 रनों की धमाकेदार जीत के बाद मेजबान टीम 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. हालांकि, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर टेस्ट के शुरुआती 4 दिनों में बारिश की वजह से खलल आ सकती है, जिससे फैंस को मायूसी हाथ लग सकती है.मैच के पहले 4 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान काफी निराशाजनक है.रिपोर्ट के अनुसार 27 सितंबर को पहले दिन बारिश की 93% संभावना है, जबकि पूरे दिन आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की गई है. दूसरे दिन भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं होगा, बारिश की 80% संभावना है. जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा, बारिश की संभावना बनी रहेगी. तीसरे दिन 65% और चौथे दिन 59% बारिश की संभावना जताई गई है जो अंतिम दिन घटकर मात्र 5% रह जाएगी.