Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Mar 2022 10:30 am IST


लोहाघाट में मोमबत्ती प्रशिक्षण का हुआ समापन


चम्पावत (लोहाघाट ): एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की पहल पर लोहाघाट के बलाना, दिगालीच़ौड़ और ब्लाक कार्यालय में महिलाओं का छह दिवसीय मोमबत्ती प्रशिक्षण का समापन हो गया है। कार्यक्रम का समापन देवकी अधिकारी और आरसेटी के फैकेल्टी प्रकाश चंद्र ने किया। आरसेटी के निदेशक आरपी टम्टा ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण में सीखे हुए उत्पादों को बना कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्रेरित किया गया l उन्होंने बैंकिंग, ऋण ,जमा, नेट बैंकिंग, साइबर क्राइम, सुरक्षा बीमा योजना आदि के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान आरसेटी के फैकल्टी प्रकाश चंद्र और राजेश पंत ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को मोमबत्ती निर्माण से संबंधित बेसिक जानकारी के साथ इसके बाजारीकरण के बारे में बताया।