उत्तराखंड की सड़कों की सुधरेगी सेहत, आज से गड्ढा मुक्त अभियान शुरू
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर बैठक की। बैठक में बरसात और अन्य विकास योजनाओं के कारण सड़क पर हुए गड्ढों से यातायात में होने वाली असुविधा व जाम की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस पर अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग और नगर निकायों के माध्यम से 15 सितम्बर से 30 अक्टूबर तक चरणबद्ध रूप से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया जाए। इसके बाद प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने गड्ढा मुक्त किए जाने का शासनादेश जारी कर दिया है। प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि प्रदेश के सड़क मार्गों को गड्ढा मुक्त किये जाने के लिए 15 सितंबर से 30 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर कार्य सम्पन्न कराया जाये। साथ ही ये काम तय समय पर पूरा हो इसके लिए सभी जिलों के जिला अधिकारियों को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने से संबंधित, नियमित समीक्षा करने और प्रगति से शासन को अवगत कराने के भी निर्देश दिए।