Read in App


• Fri, 1 Mar 2024 11:14 am IST


केंद्र की परियोजना से पूनम बनी आत्मनिर्भर , आधुनिक तकनीक से कर रहीं खेती


हल्द्वानी: खेती किसानी में महिलाओं की हिस्सेदारी हमेशा बनी रहती है. नैनीताल जिले के मोटाहल्दू की रहने वाली पूनम दुर्गापाल ड्रोन उड़ाने वाली जिले की पहली महिला किसान बनी है. वो ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरक और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर रही हैं. केंद्र सरकार की ड्रोन दीदी परियोजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे योजना के तहत उत्तराखंड की चार महिलाओं को निशुल्क ड्रोन और कैरी करने के लिए वाहन उपलब्ध कराया गया है. जिसके तहत यह महिलाएं अब अपने खेतों के साथ-साथ दूसरे किसानों की फसलों पर भी कीटनाशक दवाइयां और उर्वरक का छिड़काव कर रही हैं.पूनम दुर्गापाल ने बताया कि किसानों के खेतों में उर्वरक छिड़काव के लिए प्रति एकड़ ₹300 रेट रखा गया है. यहां तक कि ड्रोन को लाने ले जाने के लिए इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने कैरी वाहन और जनरेटर भी उपलब्ध कराया है. ड्रोन की खासियत यह है कि 10 मिनट में करीब 1 एकड़ खेत पर कीटनाशक और उर्वरक का छिड़काव कर सकता है. इसके अलावा एक दिन में 20 एकड़ तक छिड़काव करने की क्षमता है.इसमें कैमरा भी लगाया गया है जिससे कि काम करने के दौरान तस्वीरों को साफ देखा जा सके और इन तस्वीरों वीडियो और फोटो भी खींची जा सकती है.