हल्द्वानी: नदी नालों में लोगों के बहने की लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी लोग नदी नालों के किनारे जाकर मौज मस्ती कर रहे हैं. भीमताल ब्लॉक के भोड़िया तोक में दोस्तों के साथ नदी में खेल रहा किशोर तेज बहाव के साथ बह गया. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद रात में ही मौके पर पहुंच पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में सफलता नहीं मिल सकी. आज सोमवार सुबह से फिर से किशोर की तलाश जारी है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपने स्तर से भी बच्चे की तलाश कर रहे हैं.