Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Aug 2021 7:18 am IST


मुरादाबाद के वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे देते थे वाहन चोरी की घटना को अंजाम


डोईवाला कोतवाली पुलिस ने मुरादाबाद के बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 10 बाइक बरामद की गई हैं। आरोपित जो बाइक नहीं बेच पाते थे, उनके पाट्र्स अलग-अलग करके बेच देते थे। इसको लेकर पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
सोमवार को कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 13 अगस्त को सचिन निवासी रेशम माजरी डोईवाला ने डोईवाला थाने में तहरीर दी थी कि उन्होंने अपनी बाइक सतनाम ढाबा भानियावाला के निकट पार्क की थी। कुछ ही देर बाद बाइक अज्ञात चोरी हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद 15 अगस्त को आरोपित विपिन कुमार निवासी मोहम्मदपुर, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, वासुदेव निवासी ग्राम मुलीमपुर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश और दीपक निवासी निकुंज विहार ज्वालापुर जिला हरिद्वार को जीवनवाला से चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अन्य बाइक चोरी करने की बात भी पुलिस को बताई। चोरी में एक अन्य साथी का नाम भी बताया। इस दौरान पुलिस ने लालतप्पड़ से उनके चौथे साथी नकुल निवासी पिपली घनश्याम ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आठ और बाइक भी बरामद की गई।