चंपावत (टनकपुर): मां पूर्णागिरि धाम दर्शन को आ रहे श्रद्धालु उपचुनाव के चलते बॉर्डर सील होने की वजह से नेपाल स्थित सिद्धबाबा के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं।चम्पावत उपचुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से बीते शनिवार को ही नेपाल सीमा सील कर दी गई थी। इससे सीमा से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। वहीं नेपाल से आने वाले श्रद्धालु भी मां पूर्णागिरि के दर्शन को नहीं आ पा रहे हैं। श्रद्धालु बगैर सिद्ध बाबा के दर्शन के ही टनकपुर से वापस अपने घरों को लौट रहे हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने कहा कि दो दिन की बात है। एक जून से सभी श्रद्धालु पूर्व की तरह माता के धाम पहुंचकर दर्शन करेंगे। वहीं सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि 31 मई को शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के बाद भारत-नेपाल सीमा आवागमन के लिए खोली जाएगी।