साधन समिति सचिव परिषद उत्तराखंड की टिहरी शाखा के पदाधिकारियों ने ऋण मेलों के शिविरों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उन्होंने जिला सहायक निबंधक और डीसीबी के महाप्रबंधक को पत्र भेजा है।
संघ के अध्यक्ष हर्षमणि नौटियाल, महामंत्री कमल सिंह रावत ने बताया कि लंबे समय बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। सरकार और विभाग शून्य प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध कराकर वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि वसूली न होने पर सचिवों को प्रताड़ित किया जा रहा है। हालत यह है कि उन्हें वाहन किराया तक नहीं मिल पाया है। इसीलिए ऋण कैंपों का बहिष्कार और इस माह दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।