Read in App


• Mon, 14 Jun 2021 2:26 pm IST


16 जून से खुल जाएंगे सभी स्मारक, आ सकेंगे पर्यटक



नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस की रफ्तार थमती नजर आ रही है। इसके बाद फैसला लिया गया है कि पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एएसआई के सभी स्मारक 16 जून से खुल जाएंगे। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री ने सोमवार को यह एलान किया है। बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर के चलते एएसआई ने ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारकों को 16 अप्रैल को बंद कर दिया था। शुरुआत में 15 दिन की बंदी को बाद में बढ़ाते हुए 15 जून तक के लिए कर दिया गया।